- Type of Computers in Hindi
- Hardware & Networking in Hindi
- Desktop Support in Hindi
Type of Computers
काम के आधार पर computer तीन प्रकार के होते है |
- Analog Computers
- Hybrid Computers
- Digital Computers
1 – Analog Computers
Analog computer का प्रयोग किसी भौतिक क्रिया का प्रारूप बनाकर उस क्रिया को निरंतर जारी रखने के लिए एवं निर्देश देने के लिए किया जाता है | जैसे – Temperature and Pressure |
2 – Hybrid Computers
वे computers जो उपरोक्त दोनों प्रकार के computer का कार्य करते है | जैसे – calculating का कार्य एवं विज्ञान का कार्य दोनों क्षत्रो के लिए उपयुक्त होते है |
3 – Digital Computers
Digit का अर्थ है अंक अर्थात वह computer जो digital data को संचालित करता है | और अंक गणित logic क्रियाओ के लिए उत्तरदायी होता है | आजकल digital computer का प्रयोग पूरी दुनिया में हो रहा है |
Type of Digital Computers
Digital computer चार प्रकार के होते है |
- Micro Computer
- Mini Computer
- Main Frame Computer
- Super Computer
1 – Micro Computer
यह computer सबसे छोटे तथा कम मूल्य के होते है | कम मूल्य होने के कारण आजकल सभी स्थानों पर इसी computer का प्रयोग किया जाता है |
PC ( Personal Computer ) एवं EMC ( Educational Micro Computer ) इत्यादि इनके CPU में single chip लगा होता है | ये अधिकतम 5 लाख शब्द प्रति second ग्रहण या transfer कर सकते है |
2 – Mini Computer
micro computer की तुलना में यह computer अधिक शक्तिशाली और अधिक मूल्य वाले होते है | इनकी संपादन क्षमता भी उच्च होती है |
इस computer का प्रयोग व्यापारिक एवं वैज्ञानिक दोनों क्षेत्रो में किया जाता है | जैसे – Micro Gallery ये computer 40 लाख bits के दर से सूचना ग्रहण या transfer कर सकता है |
इनमे किसी भी प्रकार का High Level Language का प्रयोग किया जा सकता है |
3 – Main Frame Computer
यह आधुनिक technology वाले और अधिकतम क्षमता रखने वाले computer होते है | यह computer किसी भी प्रकार के समस्या का समाधान निकाल सकते है |
चाहे वह वैज्ञानिक हो या व्यापारिक | यह computer काफी लम्बे समय 21 – 64 लाख bits ग्रहण कर सकता है | जैसे – IBM ( 360 / 370 ) ICL ( 1900 / 2900 ) इत्यादि |
4 – Super Computer
आधुनिक काल का सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर Super Computer होता है | यह computer बहुत ही कीमती होते है | इस computer का प्रयोग विशेष रूप से वैज्ञानिक क्षेत्रो में किया जाता है |
जैसे – मौसम की भविष्यवानी, परमाणु उर्जा के उपयोग इत्यादि में यह computer अधिकतम क्षमता एवं अधिक गति वाले होते है | भारतीय super computer का नाम ” परम “ है |
Character :
computer language में alphabetical, numerical एवं special symbol को character कहते है | इसका example निचे दिया जा रहा है |
- Alphabetical Character – A to Z
- Numerical Character – 0 to 9
- Special Symbols – !, @, #, $, %, ^, &, *, ETC