- Definition of HTML in Hindi
- Basic code of html in Hindi
- History of HTML and CSS in Hindi
Introduction of html
HTML एक Hyper Text Markup Language है | जो web pages या website create करने के लिए use की जाती है। हम HTML के विभिन्न tags का use करते हुए अपना एक web pages create कर सकते है |
html मे develop की गयी website या web page को हम Windows , Mac , Linux इन सभी platform मे चला सकते है | और use कर सकते है |
Hyper Text
Hypertext एक तरीका है जिसका उपयोग करके हम website को Explore कर सकते है यह एक simple text होता है hypertext को हम hyperlink भी बोल सकते है जो HTML के anchor tags के द्वारा किसी भी text को Hyperlink के रूप में convert करता है |
Markup
html मे Markup का मतलब होता है किसी भी text का style और layout को format करना आप किसी भी text में tags का उपयोग करके उसे mark कर सकते है। आप जिस Type के tags का प्रयोग text को mark करने के लिए करते है ठीक वैसा ही text आपके web page पर दिखाई देता है |
Language
HTML एक language है जिसका उपयोग website बनाने के लिए किया जाता है, आप html के मदत से खुद का website बना सकते है और browser पर चला सकते है |
History of HTML
HTML language को Tim Berners lee ने 1991 में develop किया था | अगर हम बात करे इसके Versions के बारे मे तो अभी तक html के कुल 7 version रिलीज़ हो चुके है |
HTML 1.0
यह HTML का पहला version था और इस language को बहुत कम लोग use करते थे |
HTML 2.0
इस version में HTML 1.0 के सभी features थे। और साथ मे कुछ extra feature डाले गये थे ताकि website और अच्छे से बनाया जा सके | इस version को 1995 लाया गया |
HTML 3.0
यह version आने के बाद html बहुत ही पापुलर हो गया लेकिन इस version मे कुछ compatibility problem होने के कारण इस version को रोक दिया गया लेकिन problem solve होने के बाद इसे फिर से introduce किया गया |
HTML 3.2
इस version मे कुछ नए tags add किये गए। और इसी version के साथ website development मे काफी बढोतरी हुयी | इस version को 1997 मे लाया गया |
HTML 4.01
इस version में cascading style sheet के साथ साथ कुछ नए tag भी add किये गये | इस version को 1999 मे लाया गया |
XHTML
इस version में XML को भी add किया गया था। इस version को 2000 मे लाया गया |
HTML 5.0
यह HTML का latest version है। इस version मे multimedia support के साथ साथ कुछ नए tags और feature add किये गये है | इस version को 2014 मे लाया गया |
HTML Basic Tags |
Next |
---|