- Part Of Computer in Hindi
- Processing Units in Hindi
- Input and Output Device in Hindi
Part Of Computer
Computer को तीन भागो में बाटा गया है |
- Input Unit
- Output Unit
- Processing Unit

1 – Input Device
Computer का वह भाग जिसके द्वारा computer को information दिया जाता है | उसे input device कहते है | जैसे – Mouser, Keyboard, Scanner ETC |
2 – Output Device
Computer का वह device जिसके द्वारा दिए गए information का परिणाम प्राप्त होता है | वह output कहलाता है | तथा उस device को output device कहते है | जैसे – Monitor, Printer, Speaker ETC |
3 – Processing Unit
वह device जिसके अन्तर्गत दिए गए information से सम्बंधित सारी processing होती है | जैसे – CPU ( Control Process Unit ) को तीन भागो में बाटा गया है |
- Memory
- Control Unit
- Arithmetic & Logic Unit
Memory
Control processing unit का वह भाग जिसके अंतर्गत data को store किया जाता है | और memory को दो भागो में बाटा गया है |
- Primary Memory or Temporary Memory
- Secondary Memory or Permanent Memory
Primary Memory
यह डमउवतल का मुख्य भाग होता है | इसके अन्तर्गत data को स्थायी रूप से store किया जाता है | इसको दो भागो में बाटा गया है |
- ROM ( Read Only Memory )
- RAM ( Random Access Memory )
1 – ROM ( Read Only Memory )
इस memory में store data केवल पड़ा जा सकता है | इसमे स्वतः किसी प्रकार परिवर्तन नहीं किया जा सकता है | जैसे – computer को start करते समय जो information आता है |
2 – RAM ( Random Access Memory )
इस memory का उपयोग user data को temporary रूप से store करने के लिए किया जाता है | computer को बंद करने के बाद इस memory में store data स्वतः ही erase हो जाता है |
Secondary Memory
Secondary Memory का उपयोग information को स्थायी रूप से store करने के लिए किया जाता है | यह कई प्रकार की होती है | जैसे – Hard Disk, Compact Disk, Floppy Disk etc |
Hard Disk
Secondary Memory का यह सबसे बड़ा भाग होता है | इसमे अधिक मात्रा में data information store किया जा सकता है | इसकी क्षमता GB ( Giga Byte ) में मापते है |
Compact Disk
Secondary Memory का यह दूसरा बड़ा भाग होता है | इसमे hard disk से कम तथा floppy से ज्यादा data store किया जा सकता है | इसकी संग्रहण क्षमता MB ( Mega Byte ) में मापते है |
Floppy Disk
Secondary Memory का यह सबसे छोटा भाग होता है | इसमे बहुत कम मात्रा में data information को store किया जा सकता है | floppy disk में 360 KB से 2.88 MB तक data store किया जा सकता है |
Control Unit
Input एवं output device तथा standard device को नियंत्रित करने के लिए processing unit का उपयोग किया जाता है | input device से information को प्राप्त करना तथा computer के समझने योग्य संकेतो में परिवर्तन करना इन्हें ALU को भेजना ALU से प्राप्त परिणाम को output device पर भेजना memory के उचित उपयोग करना एवं output device को विश्लेषण के उपरांत प्राप्त परिणाम को प्रस्तुत करने के लिए भेजना इसका मुख्य कार्य है |
ALU ( Arithmetic & Logic Unit )
इस unit के अंतर्गत अंक गणतीय एवं तार्किक कार्य किये जाते है | अंक गणतीय कार्य जैसे – जोड़, घटाना, गुणा, भाग तथा logic कार्य जैसे – and or not etc होते है |