- Generation Of Computers in Hindi
- Types of computer Generation in Hindi
- Computer Generation in Hindi
Generation Of Computers
Computer के विकास को पांच पीड़ियो में बाटा गया है |
- First Generation
- Second Generation
- Third Generation
- Fourth Generation
- Fifth Generation
First Generation
सन 1946 से 1956 तक के विकसित computer को First Generation के रूप में मान्यता प्राप्त हुयी है | इस पीड़ी के computer में डायोड वाल्ब वैक्यूम थुब का प्रयोग किया गया है |
इस डायोड वाल्ब नमक वैक्यूम का अविष्कार Sir Embrose Flaming ने सन 1904 में किया था | इन्हें thermonic बल्ब का भी नाम दिया गया था |
इनमे दो एलेक्ट्रोड़ कैथोड एवं एनोड थे | इसलिए इन्हें डायोड कहा गया | First electronic computer First Generation में सन 1941 में बनाया गया |
Second Generation
सन 1956 से 1964 तक के विकसित हुए computer को Second Generation computer कहा जाता है | सन 1948 में Bardden Brattain और Shockley ने transistor का अविष्कार करके electronic technology के क्षेत्र में एक नयी क्रांति सी ला दी |
इस पीड़ी के computer में डायोड वाल्ब के स्थान पर transistor का प्रयोग किया जाने लगा | सिलिकॉन युक्त transistor बनाने के बाद computer ही क्या सभी electronic machine में डायोड वाल्ब का प्रयोग अत्यंत कम हो गया | इस Generation के प्रमुख computer निचे दिए जा रहे है |
- युनिबैक – 3
- हनिबैल 400
- CDC 1604 इत्यादि
Third Generation
सन 1964 से 1970 तक के computer को Third Generation में रखा गया है | इस पीड़ी के computer में transistor के स्थान पर Integrated Circuits ( IC ) का प्रयोग किया गया |
एक IC में resistance transistor और कैपीसिटर तीनो को ही संहित कर लिया गया | इस कारण computer का आकर पहले की पीड़ियो के अपेक्षा काफी छोटा हो गया |
अर्थात जहा पहले computer के निर्माण के लिए एक कमरे की आवस्यकता होती थी अब एक अलमारी के बराबर स्थान में ही computer स्थापना किया जा सकता था |
इस पीड़ी के computer में video display unit का भी प्रयोग होने लगा | Third Generation के प्रमुख computer IBM का system 360 M. DFC का ( Digital Equipment Corporation ) programmable data processing -1 ( PDP – 1 ) और univac 1108 और 9000 इत्यादि थे |
Fourth Generation
सन 1970 से 1985 तक के computer को Fourth Generation में रखा गया है | LIC ( Large Scale Integration ) chip और फिर 1975 में VLI ( Very Large Integration ) chip के निर्माण से पूरी दुनिया में control processing unit का एक ही chip पर आना संभव हो सका |
इन चिपों को micro processor कहा जाता था | और जिन computer में micro processors का प्रयोग किया गया उन्हें micro computer कहा जाता था |
Fifth Generation
सन 1985 के computer को Fifth Generation में रखा गया | इन computer में मानव सद्रिस्य गुणों को समाहित करने का प्रयास किया गया |
जापानी वैज्ञानिको ने इन computers के विकास को अपनी योजना का नाम Knowledge Information processing ( KIPS ) रखा |
इस Generation के computer अभी विकास के स्थिति में ही है | इन computer में Artificial Intelligence का उपयोग करने की योजना है | इनमे voice recognition एवं image control के कार्य अत्यंत दक्षता और तीव्र गति से किया जाना संभव हो सका |